रामगढ़/गोला। गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गाँव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति खुलेश्वर महतो पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल खुलेश्वर महतो को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स (राँची) रेफर कर दिया गया। इस संबंध में घायल व्यक्ति की पत्नी फुदून देवी ने गोला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि उसके देकर शांति महतो, उसकी पत्नी सुंदा देवी, उसके दोनों बेटे केशव गुप्ता एवं मुकेश गुप्ता तथा बहु गीता देवी, सुनीता देवी तथा किशु देवी पर उसके पति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए उनके उपर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि हमलावरों का मकसद उनके पति की हत्या करने की थी। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि आरोपी शांति महतो (66 वर्ष), पिता स्व. जुगल महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है
