पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने पर पीड़िता ने एसपी से उचित कार्रवाई की लगाई गुहार

साहिबगंज।नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड निवासी शोभा देवी ने एसपी को आवेदन देकर पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने की शिकायत की है।आवेदन में बताया कि उनकी जमीन सकरुगढ़ मौजा में मृतक पति के नाम से दर्ज है। 1 नवंबर को जानकारी मिली कि उनकी जमीन और कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं।सूचना मिलने पर भागलपुर से आ कर देखा तो उसकी जमीन पर चहारदीवारी में लगे दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया।सकरुगढ़ निवासी अभय उर्फ पिंटू यादव कुमार साकेत उर्फ प्रिंस बाबा 10-12 लोगों के साथ हरबे हथियार के साथ वहां बैठा हुआ था।वहां अवैध निर्माण की तैयारी कर रहे हैं।रोकने पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जमीन खरीद लेने की बात कहते हुए भाग जाने को कहा। कहा कि नहीं भागने पर जान से मार देगा।शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची थी।लेकिन पुलिस के हटते ही उक्त लोगों ने फिर निर्माण शुरू कर दिया है।पीड़िता ने मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।वही पुलिस मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top