उधवा/साहिबगंज । जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को गंगा कटाव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दियारा क्षेत्र के गंगा किनारे बसे कई प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया, जिनमें पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर, श्रीधर साहेब टोला और दक्षिण पलाशगाछी शामिल हैं।एक्सक्यूटिव इंजीनियर प्रेम कुमार सोरेन ने बताया कि जल्द ही प्रभावित इलाकों के लिए गंगा कटाव की रोकथाम के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। मुखिया मतिउर रहमान ने बताया कि दियारा क्षेत्रों में गंगा कटाव दशकों से जारी है और कटाव रोधी कार्य नहीं होने के कारण सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि और मकान गंगा के चपेट में आ गए हैं। जिससे दियारावासियो को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। मौके पर कलीमुद्दीन शेख, बरकत अली, टुनू,ताजीरुल हक,रबीउल शेख, रिजाउल शेख, डालीम शेख आदि ने टीम का सहयोग किया