राजमहल/साहिबगंज।राजमहल थाना क्षेत्र के साथ-साथ पूरे साहिबगंज जिले में साइबर अपराध की घटना बढ़ती जा रही है वहीं साइबर अपराध के शिकार हुए लोगों द्वारा जब थाने में इसकी शिकायत की जा रही है तो उनका अनुसंधान बहुत ही धीमी गति से हो रहा है और प्रशासन के द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की जा रही है क्योंकि जिले में साइबर थाने नहीं है , वही राजमहल थाना की एक घटना का जिक्र करते हुए आपको बताना चाहता हूं की मोनिका देवी नाम की एक महिला जो मसकालैया निवासी है उनके खाते से 26000 की राशि का ठग किया गया और प्रशासन के द्वारा पूरी तरीके से उनकी छानबीन की और जितने भी सीएसपी संचालक थे पूछताछ की गई लेकिन महिला के द्वारा बिना फिंगर दिए ही फिंगर से राशि का अवैध रूप से निकासी किया गया लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पा रही है क्या आखिर इसका अवैध रूप से निकासी कहां और कैसे हुई क्योंकि जिले में साइबर थाना नहीं होने के कारण साइबर के शिकार हुए लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है साइबर के शिकार हुए एक व्यक्ति ने बताया कि यदि जिले में साइबर थाना खुल जाए तो शायद साइबर अपराध पर कुछ अंकुश लग सकता है क्योंकि पूरे झारखंड में अभी तक आठ जिलों में साइबर थाने हैं और सभी जिलों में साइबर सेल कार्यरत हैं