डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में अंतर्सदनीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

सिंदरी /धनबाद।डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में अंतःसदनीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस खेल का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के कर कमलों से हुआ। यह मैच सी वी रमन का दयानंद सदन और रामानुजन का विवेकानंद के बीच में खेला गया। टॉस रामानुजन – विवेकानंदद्व ने जीता।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि इस प्रकार की खेल डीएवी सिंदरी के बच्चों के समग्र विकास में सहायक होगी। खेल और शारीरिक विकास के बिना विद्यालय की कल्पना नहीं की जा सकती। इस परीक्षा और भाग दौड़ की जीवन शैली में ऐसा आयोजन बच्चों के लिए अनुशासन और उत्साह का संचार करने वाला साबित होगा।विद्यालय के बच्चों के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। बच्चों का समग्र विकास आवश्यक है। यह कार्यक्रम बच्चों की लगन और मेहनत के कारण बहुत ही सुंदर और सफल रहा।दयानंद (25 प्वाइंट) का विवेकानंद (21 प्वाइंट) से फाइनल मैच रहा । जिसमें दयानंद सदन विजई रहा।दूसरा मैच सीवी रमन सदन (29 प्वाइंट)का रामानुजन सदन (08 प्वाइंट) में सीवी रमन सदन विजई रहा।अंतिम और निर्णायक मैच दयानंद सदन और सीवी रमन सदन के बीच बाद में खेला जाएगा।विद्यालय के बच्चों के प्रशिक्षकों में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार और शिवानी सिंह का सराहनीय योगदान रहा, जिनके प्रशिक्षण के कारण बच्चों में इस प्रकार की निखार आई और इस विद्यालय के बच्चे दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी के खेल में शामिल होने के लिए जा रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top