पाकुड़ विधानसभा के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात, सरकार बनने पर दी बधाई

पाकुड़ : पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और नेत्री कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पाकुड़ और साहिबगंज जिला के सैकड़ो कार्यकर्ता रांची मोरहाबादी मैदान में शामिल हुए. और उस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने. मनीरामपुर पंचायत के मुखिया मुजीबउर रहमान, अबू बकर, इब्ने साउद के अलावा और भी कई लोगों ने कल्पना सोरेन से मुलाकात करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही पाकुड़ विधानसभा से नवनिर्वाचित महागठबंधन की कांग्रेस की विधायक निशात आलम को कैबिनेट में मंत्री पद को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्सुकता देखी जा रही है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इससे पूर्व भी आलमगीर आलम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में जिस अंतर से पूर्व मंत्री आलमगीर आलम चुनाव जीते थे उससे भी अधिक मतों से निशात आलम ने जीत दर्ज की है. निशात आलम ने पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. जिसके कारण कार्यकर्ताओं में यह उम्मीद देखी जा रही है कि नवनिर्वाचित विधायक को मंत्री पद से नवाज़ी जाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top