पतरातू पतरातू बाजार, शाह कोलोनी, न्यू मार्केट, कटिया चौक, हेसला, बिरसा मार्केट, गरेवटांड़, कटिया एवं कोतो में बड़कागांव विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी का भव्य आभार यात्रा निकाला गया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। जनता के विश्वास की जीत है। आगे सभी लोग मिलकर बड़कागांव विधानसभा में विकास का काम करेंगे और बड़का गांव का नाम झारखंड ही नहीं देश में रोशन करेंगे। बड़का गांव विधानसभा में हर अधूरा काम पूरा होगा तथा लोगों का मूलभूत सुविधा के साथ-साथ विस्थापितों की समस्या का समाधान होगा इस कार्यक्रम में पतरातू मंडल के अध्यक्ष राजाराम प्रजापति, रितिक चौधरी,अमिता सोनी, रूपा देवी, ज्योति गुप्ता, दिलीप दांगी, गंगाधर महतो, दिनेश प्रसाद, संतोष शर्मा, मुखिया किशोर कुमार महतो, बृजेश सिंह, अशोक कुमार पाठक, अजीत प्रसाद, रामेश्वर महतो, लालू महतो, वारिस खान, राजेश पटेल, बजरंगी कुमार, राकेश कुमार सिंह, विकास कुमार गुप्ता, गणेश कुमार ठाकुर एवं नंदकुमार महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता रूप से उपस्थित थ