पतरातू बड़का गांव विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाले एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के स्वागत तथा जीत के जश्न में आवासीय कार्यालय पीटीपीएस में भाजपाइयों एवं आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने रोशन लाल चौधरी का भव्य स्वागत करते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। इस विशेष मौके परडॉ रेखा चौधरी निशि पांडे रितिक चौधरी विजय साहू दिलीप दांगी दिनेश साहू किशोर कुमार महतो अशोक पाठक पंकज कुमार गुप्ता द्वारका महतो संतोष शर्मा गणेश ठाकुर रामेश्वर महतो धनेश्वर महतो सुजीत गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर रोशन लाल चौधरी ने कहा कि जिस अपेक्षा और उम्मीद के साथ बड़कागांव विधानसभा की जनता ने मुझे जीत दिलाई है मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। सब की समस्याओं के लिए हर समय उपलब्ध मैं पहले भी रहता था और अब तो पूर्ण जिम्मेवारी के साथ रहूंगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या को लेकर कभी भी सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं हर घड़ी सभी के लिए उपलब्ध हूं।