ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी, एक झटके में धान सहित ट्रैक्टर के साथ थ्रेशर भी जलकर हुआ खाक

पलामू : इन दिनों धान खेती किसानी का समय चल रहा है. खरीफ सीजन की फसल पककर तैयार है. किसान फसलों की कटाई दवाही में लगे है. पलामू जिले में धान की खेती इस वर्ष बड़े ही कड़ी मेहनत और लगन से की गई है और ट्रैक्टर से थ्रेशर के माध्यम से उसकी दवाहीकी जाती है. लेकिन किसानों को फसलों की दवाही के
समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि थोड़ी सी असावधानी से चार महीने की मेहनत की फसल बर्बाद हो सकती है। अगर ट्रैक्टर सेदवाही की जा रही हो तो भीसावधानी बरते, क्योंकि ऐसा ही मामला पलामू जिले में आया है. जहां एक छोटी सी चिंगारी की वजह से फसल समेत ट्रैक्टर ओर थ्रेशर जलकर खाक हो गया.

एक चिंगारी ने पूरी फसल को लिया चपेट में

पूरा मामला पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीना दाग गांव का है. जहां दीपू यादव,सरजू यादव और इंदु कुंवर नाम के किसान ने अपने गांव में एक ट्रैक्टर को किराए पर बुलवाया था और अपने धान की फसल की कटाई
थ्रेशर के माध्यम से करवा रहा था. धान की कटाई कर रहे ट्रैक्टर में अचानक इंजन गर्म हुआ और इंजन से उठी चिंगारी से धान के पुआल में आग लग गई. किसान ने बताया कि,खलिहान में करीब 300 बोझा से अधिक धान रखी हुई थी.आग लगने के बाद पूरा धान की बोझा जलकर खाक हो गया और आग में ट्रैक्टर सहित थ्रेसर और इंजन जल गया जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है.इस घटना के दौरान वहां ग्रामीण काफी संख्या में पहुंच गए। लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण किया था, जिसकी वजह से लोग कुछ नहीं कर पाए और धू-धूकर पूरा धान सहित ट्रैक्टर ओर थ्रेसर जलकर
राख हो गया.

धान मालिक दीपू यादव ने इस मामले की शिकायत
अंचलाधिकारी छत्तरपुर और वार्ड सदस्य 9 सुरेंद्र यादव की है. वार्ड सदस्य के मुताबिक बताया कि आग लगने की वजह से ट्रैक्टर इंजन, थ्रेशर और धान जलकर नष्ट हो गया है. लोगों ने काफी आग बुझाने की कोशिश किया था लेकिन आग काबू नहीं हो पाया। कई लोगों ने दमकल वाहन को लेकर बात कही लेकिन छतरपुर में उपलब्ध नहीं है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top