लोहरदगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा शुक्रवार को कृषि बाजार समिति में 72-लोहरदगा (एसटी) हेतु बनाये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर मतगणना हेतु निर्धारित टेबलों की तैयारी, समेत अन्य तैयारियों का अवलोकन किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, निर्वाची पदाधिकारी 72-लोहरदगा (एसटी)-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी लोहरदगा अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे