बरहेट/साहिबगंज ।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बरहेट विधानसभा के अंतर्गत बरहेट पेटखाशा फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान वंशज सह भाजपा नेता मंडल मुर्मू, ने उन्हें भव्य स्वागत किया।जनसभा मैदान में भाजपा समर्थकों ने शिवराज सिंह चौहान के जोरदार नारे लगे।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने बरहेट विधानसभा में 5 वर्षों तक विकास से वंचित रखा। सिर्फ जनता को ठगने का काम किया। बरहेट गुमानी बराज में नहर है, लेकिन लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, खेतों तक पानी नहीं पहुंच रही है, जनता परेशान है हेमंत सोरेन जनता की कोई चिंता नहीं है।उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस सिर्फ घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, आदिवासियों की संस्कृती गलत लोगों पर नजर चढ़ गई है, इसे बचाना जरूरी है। इस बार बरहेट विधानसभा से एक बार भारतीय जनता पार्टी, के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ दीजिए आने वाले दिन बरहेट की तस्वीर और सूरत बदल जाएगी।शिवराज सिंह चौहान आपको वादा करता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही आपके गांव के खेतों तक नहरो का पानी, घरों तक पीने का नल जल पानी, बच्चों की शिक्षा, सभी लाभ मिलेगा। 20 नवंबर को एक नंबर बटन पर कमल फूल का बटन दबाकर बरहेट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गमालियन हेमब्रेम को जीत का जश्न मनाना है। मौके पर विधानसभा प्रभारी कुसुमाकर तिवारी , जिला उपाध्यक्ष उत्पल दत्त, शिवानंद शाह, चौकीदार हंसदा, कैलाश शाह, कुणाल मंडल, सनी मारंडी, के अलावा अन्य मौजूद थे