कम्पनी से एक नौकरी एंव पांच लाख मुआवजा राशी देने के आश्वासन के पश्चात सड़क जाम हटा
बड़कागांव /हजारीबाग :– बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क बरवाडीह13 माइल के पास सड़क दुर्घटना में कोयला मजदूर मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई।घटना की खबर परिवार जनों एवं ग्रामीणों को मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मृतक तौफीक अंसारी पिता इसाक मिंया उम्र 30 वर्ष रुद्दी निवासी साइकिल से कोयला लेकर ग्राम रुद्दी से 15 नवंबर की अहले सुबह 4:30 बजे हजारीबाग की ओर बेचने के लिए जा रहे थे। लगभग 5:00 बजे बड़कागांव हजारीबाग 13 माइल पास एक वाहन के चपेट में आ जाने से तौफीक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक तौफीक अंसारी का पत्नी ,एक बेटा एवं दो बेटी है। मौत की खबर परिजनों एवं ग्रामीणों को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। और मुआवजा व नौकरी की मांग की जाने लगी परिवारजनों एवं रिश्तेदारों का रो रो कर कर बुरा हाल था।इस दरमियान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। और फिर कंपनी के अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं मृतक के परिवार जनों के समक्ष वार्ता हुई।जिसमें मृतक के परिजन को एक नौकरी एवं 5 लाख मुआवजा को लेकर समझौता हुआ।और तत्पश्चात सड़क जाम हटा लिया गया।वहीं बड़कागांव पुलिस प्रशासन के द्वारा लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्मला देवी,थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एस आई आशीष भगत बडकागांव मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी , समीम मियां, संदीप कुशवाहा, मुखिया वासुदेव यादव ,तकरीमुल्लाह खान , इलियास अंसारी , पंचायत समिति सदस्य फयूम अंसारी , सुरेश चौधरी , विशेश्वर नाथ चौबे ,पंकज कुमार, प्रभु राम , रवि राम , व पुलिस सशस्त्र बल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे