विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त स्वीप कोषांग, लोहरदगा की ओर से मतदाता जागरूकता हेतु मंगलवार क़ो समाहरणालय मैदान, लोहरदगा से”बाईक रैली” का आयोजन किया गया। यह रैली समाहरणालय मैदान से प्रारंभ हुई जो कचहरी चौक, पावरगंज चौक, बड़ा तालाब, अपर बाजार मिशन चौक, बरवाटोली चौक, न्यू रोड, पावरगंज चौक, मैना बगीचा होते हुए वापस समाहरणालय मैदान, लोहरदगा में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में मतदातागण शामिल हुए। इसमें स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मीगण शामिल हुए। रैली से पूर्व सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। रैली में निर्धारित रूट में आमजनों से दिनांक 13 नवम्बर को आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन आशीष कुमार, अमित कुमार समेत अन्य शामिल हुए।