दो बाईक की सीधी टक्कर से चार युवक घायल

एनएचआई एंबुलेंस 1033 के मदद से पहुंचाया गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

रामगढ़/गोला। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के गोला रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार शाम को छः बजे दो बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि चोकाद गांव निवासी कृष मुंडा उम्र 16 वर्ष पिता अनुज मुंडा, अंगद करमाली उम्र 18 वर्ष पिता जनक करमाली व ऋषि मुंडा पिता उदीराम मुंडा तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोला से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप से अपनी बाइक पर पेट्रोल लेकर निकल रहे बरलंगा थाना क्षेत्र के सुथरपुर गांव निवासी अभिमन्यु करमाली पिता छुटू करमाली से सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एनएचआई के 1033 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top