पाकुड़ : झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 की रणभेरी बजते ही राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त हलचल पनपता हुआ नजर आ रहा है। हर एक- दुसरे नेता मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए जहां प्रयासरत है,वही नेताओं के चाहने वाले भी अपने चहेते नेता को जीताने हेतु प्रयासरत है,वही महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम ने पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत पंचायत चेंगाडांगा, नसीपुर, सीतापहाड़ी, नगर नवी, झिकरहाटी (पश्चिम), झिकरहाटी पूर्वी का दौरा किया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद रहे। जनसम्पर्क अभियान में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।), जनसम्पर्क अभियान के दौरान निशात अलम ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के पश्चात उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी हर समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा. साथ ही पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के अधूरे कार्यों को भी पूरा किया जायेगा
.कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम ने हेमन्त सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से साझा करते हुए आम-जनों को महागठबंधन के प्रति मतदान करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आप का एक वोट विधानसभा क्षेत्र की तकदीर बदल सकता है,कहा 20 नवम्बर को ससमय अवधि में ही मतदान करने हेतु बूथ केन्द्र पर पहुंचकर सकारात्मक पंक्ति को कलमबद्ध करने का कार्य करे। ताकि आपके आकांक्षाओं को वास्तविक स्वरूप चरितार्थ किया जा सके। मौके पर जिला परिषद सदस्य मंजुला हसदा, कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश महासचिव उदय लखमणी, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, इमरान अली, नदीम अंजूम, नसीम आलम, सैफ अली, मुखिया आरिफ़ हुसैन, मजिबुर रहमान, अबु ताहेर, पियारुल इसलाम, गोलाम रसूल, किसान पासवान, कृष्ण यादव, पाप्पू गंगवानी, आसिफ अंसारी, नजरुल शेख, आतिउर रहमान, आसराफुल शेख आदि समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे