लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग की फिर एक बार लापरवाही आई सामने कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं मिलने से मंगलवार की सुबह एक मरीज की मौत हो गई। इस मौत से नाराज परिजनों ने जमकर बवाल काटा। मृतक व्यक्ति की पहचान कुडू बाजार टांड़ गांव के रहने वाले 75 वर्षीय विदेशी पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि विदेशी पासवान का अचानक से बीपी बढ़ गया था जिससे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया था। परिजनों ने बताया है कि रेफर करने के बाद सरकारी एंबुलेंस की मांग किया। लेकिन दो-तीन घंटे तक एंबुलेंस नहीं दिया। वही एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण विदेशी पासवान की मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों नेसमय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर दोषी पर कार्रवाई करने का मन किए हैं