मदर टेरेसा उच्च विद्यालय में हुआ विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन |

सिंदरी /धनबाद। मंगलवार को मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामटी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन नाम से विख्यात डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में सिंदरी और कुशमाटांड़ क्षेत्र के 10 विद्यालयों के बच्चों ने विज्ञान, सौर ऊर्जा, सौरमंडल सहित अलग-अलग विषयों के 94 स्टॉल, फूड के 20 स्टॉल का प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने अपनी सोच की प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी के आरंभ सत्र का उद्घाटन सुबह 8:00 बजे मुख्य अतिथि अंबुज मंडल एवं विशिष्ट अतिथि संत सिंह द्वारा किया गया। व्समापन सत्र कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे मुख्य अतिथि संजय तिवारी सीजीएम सेल चासनाला द्वारा किया गया उपरांत अतिथि एस प्रमाणिक,केके शर्मा ,केटीएमपीएल के अमितेश सर हरेंद्र कुमार , रंजीत कुमार,शैलेंद्र द्विवेदी ने बारी-बारी से दीप प्रज्ज्वलित किए। सभी अतिथियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संजय तिवारी ने अपने संबोधन में ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

वहीं रंजीत कुमार ने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के अच्छे परिणाम वाले कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के साथ एस पी एम सिंदरी,डी ए वी सिंदरी, के के मध्य विद्यालय,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बलियापुर ,रविंद्र नाथ विद्या मंदिर सिंदरी, राजकीय उच्च विद्यालय कुसमाटांड़, रोज मेरी कुशमाटांड़, लर्न पब्लिक स्कूल कुसमाटांड के विद्यार्थियों ने मॉडल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पधारे अतिथियों ने विद्यार्थियों की बनाई मॉडल और उनकी प्रतिभा की सराहाना की। इंन सेक्शन में प्रथम स्थान एक्स ग्रुप के लीडर जिगर सिंह, द्वितीय स्थान लाफ्टर ग्रुप के लीडर अनन्या कुमारी एवं तृतीय स्थान जैस्मिन ग्रुप के लीडर सोनाक्षी कुमारी को मिला। एस यू क्षेत्र में प्रथम स्थान जो आए बॉय ग्रुप लीडर सागर मरांडी, द्वितीय स्थान मंदीर बलियापुर के लीडर आकाश शरदीन एवं तृतीय स्थान दव सिंदरी के अभिनव को मिला। निर्णायक मंडली में राजेश सर, शंकर मुमु एवं क सिंह थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top