हरिहरगंज/पलामू। हरिहरगंज पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने गुरुवार की देर शाम अवैध पत्थर बोल्डर से लदे तीन हाइवा वाहन को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सरसोत नहर मोड़ पर वैध कागजात मांगने पर किसी भी गाड़ी चालक ने नही दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर पत्थरा ओपी ले गई।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बीआर 02 जीए 1975, बीआर 24 जीबी 7928 एवं जेएच 03 एएन 5559 हाइवा वाहन पर अवैध पत्थर बोल्डर लाद कर ले जाया जा रहा है। जांच के दौरान किसी ने भी वैध कागजात नहीं दिखाया। तीनों वाहनों पर 27- 27 टन पत्थर वोल्डर लोड को अवैध खनन/ परिवहन करने के आरोप में जप्त किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।