150 कि.ग्राम जावा महुआ किया गया नष्ट
रामगढ़/गोला। गुरुवार को बरलंगा थाना क्षेत्र के डिमरा गाँव के बिहारडीह टोला में बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह के नेतृत्व में बरलंगा पुलिस के द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लगभग 150 कि.ग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। ज्ञात हो कि बरलंगा पुलिस के द्वारा समय समय पर अवैध महुआ शराब कारोबारियों के विरुद्ध दबिश बनाई जाती रही है। इधर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद शीर्षस्थ अधिकारियों के निर्देशानुसार इसप्रकार की दबिश और भी देखने को मिलेगी। इस अभियान में एसी मंगल सिंह, एसी रामबाबू ठाकुर एवं सैप के जवान शामिल थे।