रामगढ़।मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा आज स्थानीय होटल शिवम इन के सभागार में एक दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्षा निशा जैन ने बताया मेले का उद्देश्य महिलाओं को व्यवसायिक कार्यों में सशक्त बनाना है। श्रीमती जैन ने बताया मेले के अन्तर्गत झारखंड के विभिन्न शहरों तथा रामगढ़ की सुप्रसिद्ध बुटीकों को आमंत्रित किया गया है, सभी बुटीक बहनें अपने नए से नए संग्रह के साथ मेले में उपस्थित है, जिससे हमारी बहनें दीपावली तथा त्यौहारी मौसम में एक छत के नीचे अपनी जरुरत के सभी सामानों की खरीदारी कर सकें। साथ ही समिति की बहनों द्वारा नव निर्मित एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल कूद के स्टॉल मेले के मुख्य आकर्षण है।समिति की अध्यक्षा निशा जैन सभी नगरवासियों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।