प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने अपने सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

हजारीबाग:– 15वें मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय परिसर में अपने सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। आयुक्त ने उपस्थित लोगों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 हेतु थीम “Nothing Like Voting, I Vote for Sure” “वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम” मतदाताओं को समर्पित है। यह मतदाताओं की वोट की शक्ति के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति उनकी भावनाओं और आकांक्षाओं को व्यक्त करता है। इस अवसर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार के अलावे, आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top