लोहरदगा: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जेएमएम के लोहरदगा संयोजक प्रमुख मोजम्मिल अहमद ने मिलकर लोहरदगा जिले की जन समस्या से अवगत कराया. इसके साथ ही कुडू को नगर पंचायत घोषित किए जाने की आवश्यकताओं की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है। मोजम्मिल अहमद ने सीएम को एक निवेदन पत्र देते हुए बताया कि कुडू एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां से होकर कई जिलों से राज्य के लिए लोगों का आना-जाना होता है। यहां साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं के विकास को लेकर इसे नगर पंचायत बनाया जाना जनहित में आवश्यक है |