सड़क सुरक्षा माह– 2025 के अंतर्गत साहिबगंज जिले में स्पेशल ओवरलोडिंग वाहनों का जांच अभियान चलाया गया है।

साहिबगंज।सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत ओवरलोडिंग वाहनो की जांच किया जा रहा है जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं मोटरयान निरीक्षक विमल किशोर के द्वारा ऐसे वाहन जो क्षमता से अधिक भार ले जा रहे है उन वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत करवाई के साथ जुर्माना वसूला गया।जिसमें कुल अभी तक 28 वाहनों पर कार्रवाई किया गया है जिसमें अभी तक 9 वाहनों का चालान कर 411250/– रुपया जुर्माना वसूला गया है और 4 वाहनों को जप्त कर थाना को सुपूत किया गया एवं 15 वाहनों को नोटिस कर करवाई किया गया है।जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग वाहन सड़क सुरक्षा मानकों पर सही नहीं रहने के कारण सड़क दुर्घटनाओं मैं हिस्सेदारी रहती है। सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई किया जा रहा है। ओवरसाइज वाहन जो वाहन की साइज से अधिक लोड लेकर वाहन के आकर में बढ़ोतरी होती है जो सड़क पर दुर्घटना का कारण बनती हैं ऐसे वाहन पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top