जागेशवर कुमार@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
केरेडारी/हजारीबाग :- केरेडारी मुख्य चौक निवासी व्यवसायी श्री शंभू गुप्ता जी के पूज्यनीय माता पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम मे आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी श्री रौशनलाल चौधरी जी शोक संवेदना व्यक्त करने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने कहा की माता पिता का एक साथ सिर से साया उठना काफी दुःखद है,मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दोनों दिवंगत आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों मे स्थान दे, इस दुःख की घड़ी मे उनके परिजनों को ईश्वर आगे बढ़ने की शक्ति दे ,इस मौके पर इनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे |