उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक |m

रामगढ़। शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिदार्थ शंकर चौधरी के द्वारा उपायुक्त एवं समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी देने के क्रम में बताया गया की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 49227 छात्र-छात्राओं ने ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया है वहीं आईएनओ द्वारा 41786 छात्र-छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित किया गया है जिसके उपरांत वर्तमान में 41786 बच्चों को छात्रवृत्ति हेतु अनुमोदन दिया जाना है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26815 विद्यार्थियों द्वारा ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया गया था जिसके उपरांत आईएनओ द्वारा 26141 आवेदनों का सत्यापन किया गया वहीं पूर्व में समिति द्वारा 21427 आवेदनों को अनुमोदन दिया गया था जिसके उपरांत वर्तमान में 449 छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अनुमोदन दिया जाना है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने हेतु आवेदनों को स्वीकृति देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top