रामगढ़/गोला। गोला प्रखण्ड के भुभई गांव निवासी दो संथाल आदिवासी युवक की मौत पर समाज के लोगों में आक्रोश है। बुधवार को सैकड़ो आदिवासी समाज के लोगों ने झामुमो जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू का शव यात्रा निकाला। शव यात्रा प्रखण्ड मुख्यालय से निकला और डीभीसी चौक तक गया। डीभीसी चौक में जिला अध्यक्ष का पुतला फूंका गया। इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए लोग दोसी दो सस्ती हुयुग दोरकरा,हत्यारा का संरक्षक बिनोद किस्कू,संथाल समाज का दलाल आदि के नारा लगा रहे थे।समाज के लोगों ने बताया कि भुभई गांव निवासी अजित हेम्ब्रम और सागर हेम्ब्रम की मौत पीसीआर वाहन से हुई है। यह घटना नहीं बल्कि हत्या है। लेकिन पुलिस इसमें लीपापोती कर रही है। इसमें बिनोद किस्कू बिचौलिया का भूमिका निभा रहा है। मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों पर किस्कू के कहने पर पुलिस ने लाठी चलाई और हवाई फायरिंग किया