पाकुड़ : नगर परिषद चुनाव में पिछड़ी वर्गों के जाति के लिए आरक्षण को लेकर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में जातिगत सर्वे शुरू हो गया है। शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे के लिए नियुक्त सभी बीएलओ ने प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर जाकर सर्वे किया। इस दौरान मतदाताओं से उनकी जाति सर्टिफिकेट चेककर प्रपत्र को भरा गया। जानकारी हो कि राज्य में नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है।नगर परिषद, प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 21 वार्डों में जातिगत आरक्षण के लिए सर्वे हो रहा है। इसके लिए कुल 39 बीएलओ प्रतिनियुक्ति किए गए हैं।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2024/12/c9ca4aa7-5269-42ae-bbde-3ca08946fea8-768x1024.jpg)