केरेडारी /हजारीबाग:– NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से पंचायत भवन, कंडाबेर में कुल 300 कंबल बांटे गए। पकरी बरवाडीह सामुदायिक विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी सिलसिले में वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कंबल वितरित किए गए। परियोजना प्रमुख श्री फ़ैज तैय्यब ने सामुदायिक विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों को सलाह दी है कि वे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के प्रयास में निरंतर सक्रिय रहें। इसी के परिणामस्वरूप हम सामाजिक विकास विभाग के द्वारा कंबल वितरित किए गए। कंडाबेर पंचायत भवन में जब वृद्ध पुरुष और महिलाओं को कंबल प्राप्त हुए, तो वे अत्यंत खुश हुए और उन्होंने एन.टी.पी.सी. से अनुरोध किया कि आगे भी इस तरह की मदद जारी रखी जाए। इस कार्यक्रम में कंडाबेर नॉर्थ वेस्ट पंचायत के मुखिया श्री दिनेश साव और NML पकरी बरवाडीह के सी.एस.आर. विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री कमलाराम रजक के साथ-साथ सामुदायिक विकास की टीम भी उपस्थित थी