सांसद ने जीएम से मिलकर समस्याओं का निराकरण के लिए दिए निर्देश

चतरा।आम्रपाली परियोजना में विस्थापित-प्रभावित लोगों के बीच उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर चतरा सांसद काली चरण सिंह परियोजना क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आये।इस दौरान जीएम अमरेश कुमार सिंह ने गीता ,शॉल व श्रीफल भेंट कर जीएम कार्यालय में उनका औपचारिक स्वागत किया। बताया गया कि वार्ता के दौरान सांसद ने प्रदूषण,स्थानीयों के नियोजन व वाहन मालिकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुवे त्वरित व प्रभावी समाधान करने के लिए कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिये। बता दें, सदन में सांसद श्री सिंह द्वारा शून्य काल में बेरोजगारी, पलायन, कोल वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, मुआवजा की असमानता समेत अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया था। वहीं कुछ दिनों पूर्व हीं ट्रक वाहन मालिकों की विभिन्न समस्याओं को निराकरण हेतु आशुतोष मिश्रा ने ज्ञापन सौंपकर भाड़ा वृद्धि, डीएमओ चालान में समय बढ़ाने तथा अपेक्षित फॉर्मेट उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगों पर समुचित पहल करने का आग्रह किया गया था। वार्ता के दौरान परियोजना के सभी मौजूद विभागीय अधिकारियों के बीच उक्त सभी मुद्दों को शीघ्र समाधान करने का भरोसा जीएम ने सांसद को दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top