लोहरदगा जिला के भंडरा के भीठा गांव में बुधवार क़ो 18 हाथियों के झुंड ने तबाही मचाते हुए गांव के तेम्बा उरांव के घर को तोड़ कर तहसनहस कर दिया और उसमें रखा 12 बोरी धान को चट कर दिया। भरनो प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन रहने के पश्चात हाथियों को खदेड़ कर वन विभाग के कर्मियों ने सिसई के छारदा टुकु पतरा के पास छोड़ दिया था। वहां से तिलसिरी, कुंदो गुड़गुड़ टोली होते फसलों को रौंदते हुए हाथियों का यह झुंड बुधवार शाम करीब 5:00 बजे भीठा पहुंचा था। वहां तेम्बा उरांव के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। सौभाग्यवश तेम्बा के परिवार उस घर में नहीं थे। अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। उसके परिवार के सभी सदस्य पुराने घर में थे। हाथियों के मौजूदगी की खबर फैलने के साथ ही गांव के सभी लोग मशाल आदि के साथ घर से बाहर आ गये और हाथियों को खदेड़ कर कैरो प्रखंड क्षेत्र पहुंचा दिया।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2024/12/564be18c-e068-45b4-9102-ff5dc73f2a76-768x1024.jpg)