मोतियाबिंद का गलत इलाज करने की बुजुर्ग ने की शिकायत |

सिंदरी/ धनबाद।मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना।इस दौरान एक बुजुर्ग ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने बैंक मोड अशोक नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। जो सफल रहा। उसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भूंइफोड़ के पास स्थित एक निजी अस्पताल में कराया।बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त अस्पताल ने 10 से 15 मिनट के अंदर उनका ऑपरेशन पूरा कर दिया। ऑपरेशन के बाद आंखों से ब्लीडिंग होने लगी। फिर भी उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। आज तक आंख से पानी निकलते रहता है। बैचेनी महसूस होती है। इसके अलावा अन्य तरह की तकलीफ भी हो रही है।बुजुर्ग ने एडीएम से इसकी जांच कराने और उनका बेहतर इलाज कराने की गुहार लगाई। एडीएम ने शीघ्र सिविल सर्जन को फोन कर बुजुर्ग की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।इसके अलावा जनता दरबार में सरकारी चापाकल की घेराबंदी करने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, ग्रुप इंश्योरेंस एवं बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top