पाकुड़ : पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने एक सप्ताह पहले से पीएचइडी के अभियंताओं को गांवों में खराब चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया था। उसी के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में मरम्मत दल के द्वारा सभी खराब पड़े चापाकल को ठीक किया जा रहा है। इसका असर काफी सफल व कारागार साबित हो रहा है। किसी भी हाल में पानी की किल्लत कही नहीं हो उपायुक्त ने कहा कि किसी भी टोला, प्रखंड, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता हर संभव कदम उठायेंगे। चापाकल का मरम्मत हो तथा जहां पर मरम्मत हो वहां के आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता सरकारी संस्थान/विद्यालय में जितने भी चापाकल हैं, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नया चापाकल लगाएं। उन्होंने कहा कि पीएचइडी के सभी पदाधिकारी, अभियंता व कनीय अभियंता इस कार्य की देख-रेख व निगरानी करेंगे |