ईसीआरकेयू बरकाकाना में शोकसभा का आयोजन
रामगढ़।सिगनल व टेलकम कर्मचारियों पर काम का दबाव अत्यधिक बढ़ता जा रहा है । इसके परिणामस्वरूप कार्य करने के दौरान कई कर्मचारी रन ओवर हो जा रहे हैं। अभी वर्तमान में बीते गुरुवार की सुबह झांसी में मालगाड़ी की चपेट में आकर कार्य के दौरान रेलवे टेक्नीशियन गिरीराज प्रसाद मीना की मौत हो गयी । वह सहयोगियों के साथ रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे, तभी तीनों लाइन पर ट्रेनें आ गई। सहयोगियों ने उन्हें आगाह किया लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाते मालगाड़ी की चपेट में आ गये। यह हादसा झांसी के निकट बबीना स्टेशन के यार्ड में हुआ है। गिरीराज प्रसाद मीना की 9 माह पहले ही शादी हुई थी। स्व मीना (31) राजस्थान के कोटा जिले के गिरधरपुरा के रहने वाले थे। वह झांसी रेल मंडल के सिग्नल एंड दूरसंचार विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी बबीना स्टेशन पर थी। इस हादसे में मृत रेलकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा कार्यालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित की गई। उक्त जानकारी देते हुए ए आई आर एफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों की कमी के कारण सिग्नल व टेलकम विभाग के सुपरवाइजर और तकनीशियन काम के दबाव में हैं, जिसके कारण वे घातक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे में करीब 25 प्रतिशत सिग्नल व टेलकम मेंटेनर्स (सिग्नल की देखरेख करने वाले) की भारी कमी है। कार्य के बढ़ते दबाव के कारण मौजूदा कर्मचारियों को चौबिसों घंटे काम के लिए उपलब्ध रहना पड़ता है। कर्मचारियों की कमी के भरपाई के लिए वर्तमान कर्मचारियों को अधिक काम करना पड़ता है। उसपर से सिग्नल तकनीशियन पर ट्रेन संचालन करने के लिए सिगनलिंग व्यवस्था को जल्द ठीक करने का अत्यधिक दबाव होता है और उस दबाव में कर्मचारी अपनी सुरक्षा के बारे में ध्यान नहीं रह पाते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर 2024 को एआईआरएफ ने रेलवे बोर्ड को विभिन्न विभागों के 32438 रिक्त पदों पर तत्काल बहाली करने के लिए दबाव बनाया है। साथ ही, ऐसे जोखिम भरे कार्य करने वाले सिगनल व टेलकम के कर्मचारियों को रिस्क एलाउंस स्वीकृत करने की मांग भी रखी गई है। इस शोकसभा में महेंद्र प्रसाद महतो, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर, डी के मौईत्रा, गुलाम रब्बानी, रामचंद्र प्रसाद, अशोक महतो, इकरार अहमद, मो तालीब, धीरज पाण्डेय, राकेश रंजन सिंह सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।