जमीन अधिग्रहण के बाद मिलने वाले मुआवजा की राशि से संतुष्ट नहीं हैं 5 पंचायत के लोग,भू अर्जन पदाधिकारी को दिया आवेदनl

साहिबगंज।मिर्जाचौकी से फरक्का के बीच बनने वाले फोरलेन सड़क में सरकार द्वारा किए गए जमीन अधिग्रहण के बाद रैयतों को मिलने वाली मुआवजा की राशि से सदर प्रखंड क्षेत्र के 5 अलग अलग पंचायतों के लोग नाखुश हैं जहां शुक्रवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व में सभी पंचायत के लोगों ने एकजुट होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर आवेदन सौंपते हुए इस दिशा में कार्यवाही करने की मांग की है।ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा जो मुआवजा मिल रहा है वह बहुत ही कम राशि मिल रहा है।जिससे हम लोग संतुष्ट नहीं है।वे लोग सरकार से मांग किया,की घर वासी जमीन के अनुसार सभी को मुआवजा दिया जाए।मौके पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय यादव,गोपाल यादव,अभिषेक कुमार,राम मंडल,महेश मंडल,मो जमशेद,पंकज यादव,विनोद मंडल,महेश पांडेय,रोहित झा,योगेश यादव,कल्पना देवी,शशि कला देवी सहित छोटी कोदरजन्ना,बलुआ दियरा,रेजा नगर,महादेवगंज समेत अन्य पंचायत के लोग भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *