पाकुड़ : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का उपायुक्त मनीष कुमार ने जायजा लिया। मेडिकल टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें खान-पान समेत कई आवश्यक सलाह दी। साथ हीं बच्चों को नि:शुल्क दवा भी दिया। दिनांक 16 दिसंबर को उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कुल 2726 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें दांत की समस्या -117, आँख की समस्या- 45, कान की समस्या-9, स्कीन की समस्या-39 एवं अन्य समस्या-146, कुल रेफर बच्चों की संख्या-199।