पाकुड़ : जिला कांग्रेस कार्यालय पाकुड़ में एक बैठक की गई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला प्रवेक्षक शशिभूषण राय अतिथि जगदीश साहू उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने किया बैठक में 26 दिसंबर की गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरा होने पर प्रखंड जिला स्तर में कार्यक्रम करना है और 27 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाना है बैठक में मुख्यातिथि ने कहा की जिस तरह से पाकुड़ संगठन ने विधानसभा चुनाव में एक रिकॉर्ड मत से जिताया है उसकी जितनी सराहना किया जाए कम है पाकुड़ संगठन हमेशा से कोई भी कार्यक्रम बहुत जोर सोर से करती है और आप लोग ये कार्यक्रम भी सफल बनाए इसी लिए मैं रांची से चल कर आपलोगो के बीच आया हूंबैठक में पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मानसरुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, कोषाध्यक्ष असद हुसैन,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहीन परवेज, अर्धेंदु गांगुली, पप्पू गंगवानी, प्रमोद डुकानिया, मोनिता कुमारी, शहनाज बेगम, कृष्ण यादव, वंश राज गोप, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल बसिर सेख,हिरानपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम लिट्टीपाड़ा मुर्शीद आलम,बेलाल सेख,संतु चौधरी,रामविलास महतो नोजरुल सेख, जैकी,कमरुल सेख सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।