मार्शलिग यार्ड मे चली मजदूर प्रमोद पर गोली का ग्रामिणो का आक्रोश जायज:- माले

सिन्दरी/धनबाद। दिनांक 20 दिसम्बर को मार्शलिग यार्ड मे मजदूर प्रमोद को गोली लगने पर माले की एक आपातकालीन बैठक हुई।दहस्त गर्दी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणो के साथ माले के तत्वावधान मे एक अकस्मात बैठक परसबनिया के मुखिया राजाराम रजक के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक मे निर्णय के अनुसार एक 12 सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी दो दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी को सपेगी।सर्वप्रथम कमेटी के सदस्यों ने पीङित परिवार से उनके आवास पर मुलाकात कर हर संभव मदद की पेशकश की। कमेटी के सदस्यों ने पाया कि परिवार चिकित्सा कराने में असमर्थ है।कमेटी सदस्यो ने ठेकेदार विनोद यादव से दूरभाष पर बात कर तत्काल इलाज कराने के लिए कहा। जिस पर ठेकेदार द्वारा पिडित प्रमोद की पत्नी रूबी यादव के बैंक अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर किए।कमेटी ने बलियापुर थानाध्यक्ष भारती जी से मिलकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और जांच मे तेजी लाने को कहा गया।थानाध्यक्ष ने जांच मे तेजी लाने का आश्वासन दिया।बैठक मे ग्रामिणो के साथ बैठक मे राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद, जिला सदस्य सुधीर महतो, कृष्णा महतो, विमल रवानी के साथ मंगल महतो,बबलू माहतो ,राजाराम रजक, मधु दास, ध्रुव दास, मनोज रवानी, दीपक महतो, छोटन चटर्जी, जितू सिंह, विरिन्चि महतो के साथ आक्रोशित ग्रामीण |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top