उधवा/साहिबगंज। प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में सोमवार को अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। सोमवार को कक्षा एक से आठवीं तक की अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक निपेन दास ने बताया कि प्रथम दिन अर्ध वार्षिक परीक्षा एसए 1 में अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार को हिंदी और विज्ञान, बुधवार को गणित और संस्कृत की परीक्षा ली जाएगी परीक्षा के दौरान मौके पर इमरान अंसारी, इकबाल आलम, नेहरूल इस्लाम, लाल मोहम्मद, मुख्तार आलम, शमीमा अख्तर, अल्ताफ हुसैन, मीर मजाहरुल हक, अख्तर आलम आदि उपस्थित थे |