उपायुक्त ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक किया दिए आवश्यक दिशा निर्देश |

साहिबगंज(उजाला)।उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में लैंप्सो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता से संबंधित, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा / विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव, उर्वरक उठाव की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को लैंप्स/पैक्स केंद्रों के माध्यम से ससमय किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सकरोगढ़ पोखरिया लैम्पस लिमिटेड, भोगनाडीह लैम्पस लिमिटेड एवं विशनपुर लैम्पस लिमिटेड को नोडल बनाया गया है एवं शेष लैम्पस / पैक्स को नोडल बनाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत ( खरीफ, 2023) भूमि सत्यापन हेतु कुल 13365 आवेदन किए गए जिसमें भूमि सत्यापन संपन्न 1753 हो चुका है एवं हल्का लाॅग इन में  कुल- 4612 आवेदन लंबित है।झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत (रबी, 2022) आवेदित किसानों की संख्या 42016 आवेदन किए गए जिसमें भूमि सत्यापन संपन्न 15805 हो चुका है एवं हल्का लाॅग इन में  कुल- 26211 आवेदन लंबित है।बैठक में सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top