केरेडारी/ हजारीबाग:– बड़कागांव विधानसभा में गिरती कानून व्यवस्था से चिंताग्रस्त विधायक माननीय श्री रोशनलाल चौधरी जी आज झारखंड के डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर क्षेत्र की परिस्थिति से वाकिफ कराया। उन्होंने डीजीपी से हजारीबाग में स्व0 उदय साहू की निर्मम हत्या सहित आए दिन हो रहीं हत्याओं , व्यवसायीयों से रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं की जानकारी दी साथ हीं बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने सहित महिला सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाने, क्षेत्र में महिला थाना खोले जाने की मांग की । रोशनलाल चौधरी ने कहा की क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता है । अपराधियों का मनोबल चरम पर है । बड़कागांव विधानसभा भयमुक्त हो और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो । व्यवसायी निडर होकर अपना व्यवसाय करें । इसके लिए वे प्रयासरत हैं