मिशन ग्रीन हजारीबाग ने ओल्ड एज होम में 27 वृद्धों को उपलब्ध कराया इनर।

हजारीबाग:- मिशन ग्रीन हजारीबाग ने ओल्ड एज होम में 27 वृद्धों को उपलब्ध कराया इनर। हम सिर्फ पौधे ही नहीं लगाएंगे बल्कि नि:स्वार्थ भाव से ऐसे सामाजिक कार्य भी करते रहेंगे : विश्वेन्दुहजारीबाग। सामाजिक कार्य करने वाली संस्था मिशन ग्रीन हजारीबाग ने रविवार को ओल्ड एज होम में रह रहे 27 वृद्धों जिनमें 12 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, उन्हें इनर उपलब्ध कराया। टीम के सदस्य विश्वेन्दु जयपुरियार ने कहा कि इसी साल मई में उन्होंने पहल करते हुए इस संस्था से सभी को जोड़ा और करीब 70 पौधे लगाए। कहा कि इस बार संस्था के लोगों ने एकबार फिर आगे आकर आर्थिक सहयोग किया ताकि इन वृद्धों के लिए इनर खरीदा जा सके। सदस्य गुरु दत्त, सुशील सिन्हा, सुभाष चंद्र सिन्हा, सागर कुमार, सुजीत कुमार, हरि मोहन एवं नीरज खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे कार्य वे अब करते रहेंगे और जो भी जरूरतमंद होंगे, उन तक वे पहुंचेंगे और हर मुमकिन मदद पहुंचाएंगे। ब्लड बैंक के सनत ने कहा कि इन वृद्धों को इनर की जरूरत थी और मिशन ग्रीन हजारीबाग ने यह उन्हें देकर बहुत ही नेक कार्य किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top