जीवी दाहा हासा संबंधित प्रखंड कर्मियों को एक दिविसीय दिया गया प्रशिक्षण

बरहेट/साहिबगंज।प्रखंड सभागार में ग्रामीण विकास ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को एक दिविसीय प्रखंड कर्मियों को जीवी दाहा हाशा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षण के रूप में मनेरगा बीपीओ प्रकाश सोरेन, ग्रामीण विकास ट्रस्ट प्रखंड टीम लीडर मृत्युंजय विश्वास शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों को जीवी दाहा हाशा के बारे में जानकारी दी गई।जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लक्ष्य ,उद्देश्य ,प्रोजेक्ट के कार्य एवं गतिविधियां ,अपेक्षित प्रभाव, मुख्य केंद्रित विषय, प्रोजेक्ट भागीदारी के बारे में जानकारी दी। इस योजना का कार्य 100000 छोटे और सीमांत किसानों की आमदनी को दोगुना करना, कृषि पारीस्थिति की का पुर्नजनन, मिट्टी के कटाव पर लगाम लगाना एवं मिट्टी परिचेदिका को बेहतर बनाना ताकि उसकी नमी बनी रहे, खेती एवं बागवानी में फसल की विधाता को बढ़ाकर कृषि पारीस्थिति का पुनर्जन्न, वर्षा काल में अतिरिक्त जल अपवाह को सुरक्षित रूप से नालों में पानी छोड़ने के बारे में कर्मियों को बारी-बारी से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।मौके पर वाटरशेड एक्सपर्ट मोहम्मद शाहरुख आलम, मनोज पाल, सीसी सवेता मित्रा,तयाब अली,सीआरपी संदीप कुमार,कारण कुमार,चांदी कुमार,परदीप मरांडी, दीपक ठाकुर, पंचायत बीएफटी आदित्य भगत, राजू शाह, पंचायत सचिव अजीत कापरी, के अलावा अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top