लोहरदगा मे कल्याण विभाग के हेड क्लर्क राजेंद्र उरांव को एसीबी की टीम ने 50 हजार रूपये घुस लेते किया गिरफ्तार. एक कब्रिस्तान की चार दिवारी के पेमेंट निकासी मामले में इमरान खान से ₹70000 घूस का किया था डिमांड. घुस के ₹50000 लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार. किस्को प्रखंड के चरहु गांव मे 24 लाख की योजना से कब्रिस्तान चारदिवारी का कार्य किया गया है. 24 लाख रूपये की योजना मे ऑफिस खर्चा के नाम पर 8 प्रतिशत का डिमांड किया था. इमरान खान की शिकायत पर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर रांची ले गए ले गई