नामचीन समाजसेवी लुत्फुल हक ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कराया

पाकुड़ : पत्थर व्यवसायी सह नामचीन समाजसेवी लुत्फुल हक ने सोमवार को खनन क्षेत्र के मंझलाडीह(सीतपहाड़ी) गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कराया. इस दौरान कोलकाता के चिकित्सकों ने लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया.समाजसेवी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीण काफी खुश नजर आए. समाजसेवी श्री हक समाज सेवा के तौर पर काफी दिनों से काम करते हुए नजर आते हैं. समाजसेवी के इसी कार्यशैली के कारण उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर कई अवार्ड मिल चुका है.उनके द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन में काफी दिनों से निशुल्क भोजन गरीब तबके के लोगों को प्रतिदिन रात को खिलाया जाता है. ऐसे बहुत सारे समाज सेवा के कामों से वे जाने जाते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top