वि०स० आम निर्वाचन को लेकर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण, दिए निर्देश

लोहरदगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर आज शनिवार को ईवीएम वेयर हाउस, सदर प्रखंड लोहरदगा परिसर, कृषि बाजार समिति परिसर समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के केंद्रों के लिए ईवीएम डिस्पैच स्थल, पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक भेजे जाने के लिए वाहन की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम के लिए स्थल का चयन, मतगणना के लिए आवश्यक मतगणना केंद्र में तैयारियां, मीडिया सेंटर की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिए।

आज के स्थल निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, डीएसओ ज्ञान शंकर जायसवाल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top