रांची | ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा केंद्र सरकार के समय संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत झारखंड राज्य स्तर पर भी एक दिवसीय तहफुस अवकाफ कांफ्रेंस का आयोजन हज़ हाउस मे किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करना और सरकार पर बिल वापस लेने के लिए दबाव बनाना है। इस मौके पर समय की धार्मिक और संवैधानिक स्थिति, वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के नुकसान, अल्लाह या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा समय की सुरक्षा पर चर्चा की गई। बदली हुई परिस्थितियों में गतिविधियों एवं ठोस उपायों पर विचार किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड फकीह असर हैदराबाद के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी साहब करेंगे।
जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना शाह मुहम्मद फजलुर रहीम मजदी साहब जयपुर होंगे। दिल्ली के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास साहब और बोर्ड सदस्य मौलाना अबू तालिब रहमानी साहब विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके अलावा सम्मेलन में देश और झारखंड के प्रतिष्ठित विद्वान, बुद्धिजीवी, अल्पसंख्यक प्रतिनिधि, राजनेता, विशिष्ट हस्तियां और विभिन्न लोग शामिल हुए.यह जानकारी कन्वेनर के मौलाना डॉ. मुहम्मद यासीन कासमी ने दी है।इस मौक़े पर मौलाना तौफ़ीक़ अहमद कादरी, मौलाना असगर मिस्बाही कारी जान मोहम्मद, मुफ़्ती तल्हा, सैफुल हक़, मौलाना तल्हा नदवी, अधिवक्ता ए अल्लाम समेत कई लोग मौजूद थे.