गोड्डा | पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमें मुख्य रूप से रघुनाथपुर से मुर्गबानी मुख्य पथ तक 109 करोड़ रु की लागत से सड़क निर्माण एवम ग्राम पूर्णाडीह ठाकुरटोला शिवमंदिर घेराबंदी का शिलान्यास व ग्राम धेनुकट्टा मुस्लिम टोला में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। ग्राम घाँघराबांध जोजो टोला में पी.सी.सी.पथ,और ग्राम घाँघराबांध माझी टोला में माझीथान एवम ग्राम बाघमुण्डा में पी.सी.सी पथ का शीला न्यास किया ।
साथ ही ग्राम बेलतुपप्पा में दुर्गा मंदिर के पास चबूतरा व सीढ़ी निर्माण, ग्राम चोरबाद हरिजन टोला में पी.सी.सी.पथ,ग्राम चोरबाद मोड़ से गोविंदपुर तक सड़क निर्माण कार्य, लागत 42 करोड़ रु लगभग,ग्राम जीतपुर बंगाली टोला में सभा भवन का निर्माण कार्य,ग्राम जीतपुर मुस्लिम टोला में सौचालय निर्माण,और ग्राम कैरासोल पंडित टोला में सभा भवन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया ।