हाड़ गांव के एक किशोर मदरसा जाने के क्रम में हुआ लापता

उधवा/साहिबगंज (उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव के एक किशोर शुक्रवार को मालदा जाने के क्रम में अचानक कहीं लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उक्त किशोर का कहीं कुछ सुराग नहीं मिल सका है। घटना के बाद स्वजनों में मातम छाया हुआ है। हालाकी घटना को लेकर गुमसुदा किशोर का फोटो की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई है। जानकारी के अनुसार पहाड़ गांव निवासी बजाहुल शेख के 14 वर्षीय पुत्र शादिकुल इस्लाम उर्फ शाहबाज आलम शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे अपने घर से मालदा स्थित मदरसा जाने के लिए निकला था,लेकिन उक्त किशोर मदरसा नही पहुंच सका। परिजनों ने बताया है कि उसके पुत्र मदरसा जाने के क्रम में रास्ते से ही रहस्यमय ढंग से अचानक लापता हो गया है। उसके पुत्र के पास फोन नही है। जिस कारण उससे संपर्क नहीं साधा जा रहा है। खोजबीन करने पर उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है। परिजनों ने बताया कि उसके पुत्र का रंग गोरा है और शरीर पर पायजामा कुर्ता पहना हुआ है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top