चंद्रपुरा | चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 112 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 95659 मतदाता दो विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. प्रखंड का कुछ भाग डुमरी और कुछ भाग बेरमो विधानसभा में आता है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 45 और बेरमो विधानसभा में 67 बूथ हैं.
डुमरी विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व बेरमो विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सीओ नरेश कुमार वर्मा हैं. दोनों ने कहा कि चुनाव को लेकर बूथों में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पोलिंग पार्टियां बूथों में पहुंच चुकी हैं. इवीएम भी डिस्पैच कर दिया गया है. दोपहर बाद से पोलिंग पार्टियां का बूथों में पहुंचना शुरू हो गया था. बिरसा सरस्वती विद्या मंदिर में ठहराये गये पुलिस कर्मियों व जवानों को मतदान केंद्रों में भेजा गया.