महागठबंधन के पदाधिकारीयों ने हेमलाल मुर्मू के पक्ष में मांगे वोट

पाकुड़ ( लिट्टीपाड़ा) तोड़ाई पंचायत के तोड़ाई बिपतपुर खजूरदंगा पतरापाडा
महुवा टोला में जेएमएम नेता दीपू मुर्मू कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने डोर टू डोर कैंपेन कर झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. सभी गांवों में घूमकर सरकार द्वारा किए गए जनहित के कामों को बताया. जैसे मईया सम्मान योजना जो अबतक हेमन्त सोरेन ने 1000 रु प्रति माह दे रहा है उसे अगले माह से 2500 रु करके दिया जायेगा. पार्टी के पदाधिकारीयों ने लोगों को यह भी समझाया कि बीजेपी वाले इस योजना को रोकने के लिए कोर्ट तक गई थी. वही बिजली बिल माफ कर आम जनों को राहत दिया तो 200 यूनिट बिजली फ्री कर गरीबों को मुफ्त बिजली देने का संकल्प पूरा किया. कृषि ऋण माफी कर किसानों को राहत दिया. जब मोदी जी ने झारखंड को आवास देना बंद किया तो हेमन्त सोरेन ने 2 लाख 25 हजार का अबुवा आवास देकर बेघरो को घर दिया.अगर आपलोग वोट देकर जिताते है तो आने वाले दिनों में दो हजार पांच सौ हर माह हर महिला को मिलेगा जनसंपर्क में मो इमरान मो मुराद ओम प्रकाश रविदास कांतू रविदास मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top